ओलम्पिक खेलों का अहम परीक्षा पड़ाव विश्व कप : हीना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2018

ओलम्पिक खेलों का अहम परीक्षा पड़ाव विश्व कप : हीना
म्यूनिख। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज हीना सिद्धू बुधवार को म्यूनिख में शुरू होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए तैयार हैं।

हीना का मानना है कि विश्व कप टूर्नामेंट ओलम्पिक खेलों के लिए अहम परीक्षा पड़ाव है।

इस विश्व कप में हीना महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल और 10 मीटर की मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बुधवार को एक बयान में हीना ने कहा, ‘‘पहले ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए हम किस स्थिति में हैं, इसकी पहचान म्यूनिख में होने वाले विश्व कप से होगी। ओलम्पिक क्वालीफायर की शुरुआत सितम्बर में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप से होगी।’’

हीना ने कहा, ‘‘हमें दो ओलम्पिक खेलों का अनुभव है और इस अनुभव को हम अपनी तैयारियों को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। ये टूर्नामेंट हमारी तैयारियों के सही प्रभाव को दर्शाएगा और इनके परिणामों के आधार पर हम अपनी तैयारियों में सुधार कर सकते हैं।’’

विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज हीना 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल स्पर्धा से करेंगी। इसके क्वालिफिकेशन रेपिड फायर का आयोजन शुक्रवार को होगा और उसी दिन फानल्स भी होंगे।

इसके बाद, रविवार को हीना 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगी और उसके बाद मिश्रित टीम स्पर्धा का आयोजन होगा।
(आईएएनएस)

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

Ifairer