ओबामा,रोमनी ने विज्ञापनों पर फूंके 71 करोड डॉलर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ओबामा,रोमनी ने विज्ञापनों पर फूंके 71 करोड डॉलर
ाशिंगटन। अमेरिका में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी और दोनों के सहयोगियों ने मात्र 12 निर्णायक राज्यों में रिकॉर्ड 71 करोड डॉलर विज्ञापनों पर खर्च डाले। यह जानकारी एक मीडिया रपट में सामने आई है। रिपब्लिकन के अभियान और सहयोगियों ने मिलकर जहां 41.10 करोड डॉलर विज्ञापन पर खर्च किए, वहीं डेमोक्रेट और उनके सहयोगियों ने 30.10 करोड डॉलर खर्चे। सीएनएन ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि सर्वाधिक निर्णायक स्विंग राज्य ओहायो में दोनों उम्मीदवारों के अभियानों और उनका समर्थन करने वाली विभिन्न स्वतंत्र समितियों ने टीवी और स्थानीय केबल पर 14.60 करोड डॉलर के विज्ञापन चलाए। ओहायो के बाद दो दूसरे स्विंग राज्यों में भी सबसे कांटे का मुकाबला रहा। फ्लोरिडा में 13.30 करोड डॉलर का विज्ञापन समय खरीदा गया था तो वर्जीनिया में 11 करोड डॉलर के विज्ञापन चलाए गए। राजनीतिक विज्ञापन चलाने वाले 10 शीर्ष स्टेशन ओहायो में थे। चार क्लीवलैंड और दो कोलम्बस में। ओबामा के अभियान ने पेंसिलवेनिया में आम चुनाव के दौरान पूरे 2.60 करोड डॉलर खर्च किए। सीएनएन के अनुसार, अंत में ओबामा के अभियान ने निर्णायक राज्यों में विज्ञापन पर 26 करोड डॉलर खर्च किए जबकि रोमनी के अभियान ने टीवी चैनलों पर 18 करोड डॉलर के विज्ञापन स्लॉट खरीदे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer