गैर जमानती वारंट के खिलाफ नुपुर ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गैर जमानती वारंट के खिलाफ नुपुर ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण
नई दिल्ली। आरूषि मर्डर केस में गैर जमानती वारंट निकलने के बाद सीबीआई से छिपती फिर रही नुपुर तलवार ने वारंट को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। गौरतलब है कि कोर्ट के द्वारा नुपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद से नुपुर तलवार गायाब हो गई है और सीबीआई नुपुर को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इसी बीच नुपुर तलवार के वकील ने गैर-जमानती वारंट के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई के लिए शुRवार की तारीख निर्धारित की है। गौरतलब है कि नोएडा के चर्चित आरूषि-हेमराज हत्याकांड मामले में गाजियाबाद की विशेष कोर्ट ने बुधवार को नूपुर के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया था।

वारंट जारी होने के बाद सीबीआई उसे हिरासत में लेने के लिए उसके आवास एवं जगह जगहों पर छापे मारे थे, लेकिन नूपुर उनके हाथ नहीं सगी। उसके बाद से सीबीआई नूपुर का अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है और वह उसकी तलाश में कई जगहों पर गुरूवार को भी छापेमारी कर रही है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer