बीजेपी माया पर पलटवार में जुटी, यूपी में निकलेंगे मोर्चा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2016

बीजेपी माया पर पलटवार में जुटी, यूपी में निकलेंगे मोर्चा
लखनऊ। बीजेपी के पूर्वनेता पर एफआईआर के बदले मायावती पर एफआईआर होने के बाद अब बसपा के प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा भी प्रदर्शन की तैयारी में जुटी है। यानी बीजेपी की उत्तर प्रदेश यूनिट के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की ओर से बीएसपी चीफ मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में अब बीजेपी ने पलटवार का फैसला किया है और शनिवार को पूरे सूबे में प्रदर्शन करने का ऎलान किया है। बताया गया कि बीएसपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में दयाशंकर सिंह की मां, बेटी और बहन को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारों के जवाब में बीजेपी ने बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में नाम से आंदोलन करने का फैसला लिया है। अब बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भी वही व्यवहार कर बीजेपी को कुछ राहत दे दी है। पार्टी ने बीएसपी के प्रमुख नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ही निशाने पर लेने की रणनीति तय की है। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपशब्दों के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है, इसलिए पार्टी ने त्वरित कार्रवाई की है। बीजेपी प्रदर्शन के साथ ही नसीमुद्दीन को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के लिए गवर्नर को ज्ञापन भी देगी। शुक्रवार को बीएसपी चीफ मायावती ने भी अपने कार्यकर्ताओं की ओर से गालियां दिए जाने की बात को एक तरह से सही ठहराते हुए कहा था कि उन्होंने यह बात सबक सिखाने के लिए कही थी। इसी को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह की 12 वर्षीय बेटी और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करने का ऎलान किया है। इससे पहले शुक्रवार को दयाशंकर सिंह की पत्नी और मां ने लखनऊ में मायावती और बीएसपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया था। स्वाति ने मीडिया से कहा,कल तक मायावती जी या अन्य पार्टियों की महिलाएं कह रही थीं कि उनका बयान (दयाशंकर का) काफी निंदनीय था। लेकिन आज बीएसपी वाले मेरे और मेरी छोटी सी बेटी के बारे में जो बोल रहे हैं, क्या वह निंदनीय नहीं है।

Mixed Bag

Ifairer