मुझे करियर को लेकर असुरक्षा नहीं : देवेराकोंडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2018

मुझे करियर को लेकर असुरक्षा नहीं : देवेराकोंडा
मुंबई। फिल्म ‘टैक्सीवाला’ के अभिनेता विजय देवेराकोंडा की इस साल तीसरी फिल्म रिलीज होनेवाली है और संभवत: यह उनके द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी फन फिल्म है। उनका कहना है कि उन्हें अपने करियर को लेकर कोई असुरक्षा नहीं है और उनका ध्यान अपने काम पर है।

देवेराकोंडा ने आईएएनएस से ‘टैक्सीवाला’ फिल्म के बारे में कहा, ‘‘यह एक फन फिल्म है। लेकिन फिल्म के चरित्र हंसी मजाक नहीं करते हैं, बल्कि वे जिस परेशानी में फंसे होते हैं, दर्शकों को उसमें मजा आता है। क्या यह सैडिस्टिक है? हां यह सच है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगा।’’

फिल्म के चयन के बारे में उनका कहना है, ‘‘अगर मैं कोई पटकथा पसंद नहीं करता तो मैं बिल्कुल मना कर देता हूं। मुझे करियर को लेकर कोई असुरक्षा नहीं है, लेकिन मैं अगले साल से थोड़ा कम काम करूंगा। मैं हर परियोजना को अधिक समय देना चाहता हूं और उसका आनंद उठाना चाहता हूं। फिलहाल मंै जिस गति से काम कर रहा हूं, वह मुझे रास नहीं आ रहा।’’

तेलुगू सिनेमा के पिछले दो सालों से सबसे बड़े स्टार होने को लेकर उनका कहना है, ‘‘मैं बहुत अधिक काम कर रहा हूं। तो मुझे यह देखने का वक्त ही नहीं है कि मेरे इर्द गिर्द क्या चल रहा है। इसलिए अच्छा है कि ऐसी बातों पर मेरा ध्यान नहीं जाता। मैं अपने काम को पसंद करता हूं और आलसी गति से अपनी जिन्दगी जी रहा हूं।’’

मीटू मूवमेंट पर देवराकोंडा का कहना है, ‘‘जिंदादिल रहें। किसी को हानि ना पहुंचाएं। अपने काम से मतलब रखें। यही मेरी नैतिकता का स्तर है। मीटू से मेरे सहकर्मियों के साथ मेरे तालमेल पर असर नहीं पड़ा है। हम खूब मौजमस्ती करते हैं। इसका उद्योग पर क्या असर हुआ है यह मुझे मालूम नहीं। लेकिन उत्पीडऩ की घटना कहीं भी हो, उससे मेरी आत्मा दुखी होती है।’’
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

Ifairer