नीतीश बोले- कितना धन आया केंद्र को बताना चाहिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Feb, 2017

नीतीश बोले- कितना धन आया केंद्र को बताना चाहिए
नई दिल्ली। पहले नोटबंदी के समर्थन में सामने आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अब राजग सरकार से हिसाब किताब करना शुरू कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि उसे बताना चाहिए कि इस प्रक्रिया से कितना कालाधन वापस आया है।
उनका कहना है कि कालेधन की वापसी, भ्रष्टाचार और जाली करेंसी को खत्म करने के मकसद को देखते हुए इस पर सवाल उठाना सही नहीं था। लेकिन, अब करीब तीन महीने बाद सरकार को बताना चाहिए कि कुल कितनी रकम नोटबंदी में जमा हुई और इसमें कितना कालाधन था।
उन्होंने कहा कि अकेले नोटबंदी से कालाधन नहीं रुकेगा बल्कि बेनामी संपत्ति पर प्रहार जरूरी है जिस पर सरकार चुप हो गई है। नोटबंदी पर बहस को कैशलेस में तब्दील करने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि इससे जाहिर है कि इसको लेकर सब कुछ ठीक नहीं है। नीतीश ने मनमोहन सिंह की इस बात का समर्थन किया कि नोटबंदी के फैसले में भारी कुप्रबंधन रहा।

# तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

# गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

# लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer