एनसीटीसी पर मतभेद जस के तस,पीएम की दलीलों से भी नहीं पिघले सीएम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एनसीटीसी पर मतभेद जस के तस,पीएम की दलीलों से भी नहीं पिघले सीएम
नई दिल्ली। एनसीटीसी यानी राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी गठन की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सरकारों से कहा कि वे आतंकवाद से निपटने में केन्द्र के साथ रहें  सिंह ने प्रस्तावित एनसीटीसी राज्यों की आतंकवाद निरोधी क्षमताओं को बढ़ाएगा, न कि उन्हें कमजोर नहीं करेगा।
गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आशंका है कि एनसीटीसी द्वारा राज्यों में गिरफ्तारी का अधिकार किसी केंद्रीय एजेंसी को देना राज्य के पुलिस अधिकार को कतर देने के समान है।

एनसीटीसी पर फैसला एकतरफा, स्वीकार्य नहीं: ममता
तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित एनसीटीसी उनके राज्य को स्वीकार्य नहीं है। गिरफ्तारी और जब्त करने के प्रस्तावित अधिकारों सहित एनसीटीसी जैसी संस्थाओं के गठन से देश के संघीय ढांचे को नुकसान होगा।

मोदी खुश, लेकिन अभी भी एनसीटीसी के खिलाफ
(एनसीटीसी) में किए गए बदलावों पर प्रसन्नता जाहिर करने के बावजूद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य पुलिस की क्षमताओं को घटाने वाला कदम होगा एनसीटीसी संघीय ढांचे पर हमला है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer