PAK पीएम बोले-इंतजार जब कश्मीर होगा हमारे देश का भाग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2016

PAK पीएम बोले-इंतजार जब कश्मीर होगा हमारे देश का भाग
कराची। पाक पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर उसका हिस्सा बनेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन को विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद शरीफ ने यह बात कही। मुजफ्फराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बनेगा। लंदन में मई में हुई ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अपनी पहली जनसभा में शरीफ ने कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया कि उन्हें ना भूलें जो लोग आजादी के आंदोलन के लिए कश्मीर में अपनी जान बलिदान कर रहे हैं। डॉन न्यूज के अनुसार, शरीफ ने कहा, आजादी के उनके आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और वह सफल होगा। आपको पता है कि कैसे उन्हें पीटा और उनकी हत्या की जा रही है। हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बन जाएगा। पीएमएल-एन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। विधानसभा के 41 प्रत्यक्ष सीटों पर हुए चुनाव का अनौपचारिक परिणाम बताता है कि पार्टी को अपूर्व जीत मिली है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अपनी सेहत और सलामती की खातिर दुआ करने के लिए भीड का शुक्रिया अदा किया। कल हुए चुनावों में प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी को भारी जीत मिली है। चुनाव में कुल 26 दलों और 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। पिछला चुनाव जीतने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी महज दो सीटें जीत पायी है जबकि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को दो और मुस्लिम कांफ्रेंस को तीन सीटें मिली हैं। नवाज शरीफ ने कश्मीर पर बैठक की...

क्षेत्रीय सुरक्षा पर इस्लामाबाद में बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दैनिक समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट ने कहा कि बैठक में शरीफ और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहील शरीफ को कश्मीर और अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री निवास से जारी एक बयान के अनुसार बैठक में क्षेत्र में हिंसा का विरोध कर रहे निर्दोष कश्मीरियों के भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा दमन की निंदा की गई। शरीफ ने कहा, बल का क्रूर इस्तेमाल कश्मीर के लोगों के मूल अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन है जिसकी अनुमति कोई भी सभ्य समाज नहीं देगा। बयान के अनुसार शरीफ ने पाकिस्तानी पक्ष बरकरार रखते हुए कहा कि कश्मीर की स्थिति को आंतरिक मामला बताने की भारतीय कोशिश तथ्यात्मक रूप से गलत, कानूनी रूप से असमर्थनीय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का एक मात्र हल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के जल्द क्रियान्वयन, अर्थात संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में एक सही और निष्पक्ष जनमत संग्रह है।

Mixed Bag

Ifairer