जवाबदेही अदालत में पेश हुए नवाज शरीफ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 , 2018

जवाबदेही अदालत में पेश हुए नवाज शरीफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने खिलाफ बचे भ्रष्टाचार के दो मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को एक जवाबदेही अदालत में पेश हुए।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अल अजीजिया स्टील मिल्स के संदर्भ में जांच अधिकारी महबूब आलम द्वारा मामले में अपना बयान जारी रखने की संभावना थी लेकिन शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस ने अदालत से दरख्वास्त की कि उन्हें मामले के प्रमुख गवाह वाजिद जिया से पहले जिरह करने की इजाजत दी जाए।

अदालत ने याचिका को स्वीकार कर लिया और जिया को अगली सुनवाई के लिए समन जारी किया है।

हारिस के सवाल-जवाब के बाद जिया निवेश के दूसरे मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे।

मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त के लिए सूचीबद्ध की गई है।

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी इकाई एनएबी ने जुलाई 2017 में पनामागेट फैसले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शरीफ के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे। यह तीन मामले एवेनफील्ड, अल अजीजिया स्टील मिल्स, हिल मेटल इस्टैबलिशमेंट और विदेश स्थिति कंपनियों जिनमें फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट लिमिटेड से संबंधित हैं।

मामले की सुनवाई सितंबर 2017 में शुरू हुई थी।
(आईएएनएस)

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer