चिट्ठी लीक होने में मेरा कोई हाथ नहीं, मामले की जांच हो: सेनाध्यक्ष

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चिट्ठी लीक होने में मेरा कोई हाथ नहीं, मामले की जांच हो: सेनाध्यक्ष
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी लीक होने के मामले में सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि चिटी लीक करने के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। वी.के सिंह ने यह भी कहा है कि यह सब उनकी छवी खराब करने के लिए किया जा रहा है। चिटी लीक मामले खुद की कोई भूमिका से इंकार कर सिंह ने कहा है कि इस मामले को राष्ट्रद्रोह के रूप में लिया जाना चाहिए। सिंह ने कहा है चिटी लीक होने की जांच करनी चाहिए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि जनरल सिंह ने सेना की खस्ता हालत के बारे में 12 मार्च को प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था। यह चिटी मंगलवार को सामने आई थी। चिटी लीक होने पर काफी हंगामा हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer