भविष्य में सिनेमाघर हो जाएंगे संग्रहालय जैसे : नसीरुद्दीन शाह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2018

भविष्य में सिनेमाघर हो जाएंगे संग्रहालय जैसे : नसीरुद्दीन शाह
मुंबई। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि 50 वर्षों के भीतर भविष्य कंप्यूटर और वेब के साथ जुड़ेगा और सिनेमाघरों को वह संग्रहालयों के रूप में देख रहे हैं।

नसीरुद्दीन ने कहा, ‘‘भविष्य में कंप्यूटर और वेब शामिल हैं। मुझे लगता है कि 50 वर्षों के भीतर, सिनेमा हॉल महज बनकर संग्रहालय रह जाएंगे। लोग यह देखने जाएंगे कि यहां इतने सारे लोग बैठते थे और पॉपकॉर्न खरीदते थे और यहां पर्दे पर फिल्म दिखाई जाती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और उस समय के लोग हैरान होंगे कि हजारों लोग एक साथ फिल्म देखने के लिए आते थे। यह एक त्रासदी है, फिल्में एक सांप्रदायिक अनुभव हैं, और अधिक से अधिक व्यक्तिगत बन रही है।’’

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले 100 वर्षों में बच्चे अपने सिर में टेलीफोन लगाकर पैदा होंगे।

इन दिनों उन्हें जेईई5 पर डिजिटल शो ‘जीरो केएमएस’ में नजर आ रहे हैं।
(आईएएनएस)

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer