14 दिनों तक जल सत्याग्रह, और 15वें दिन पुलिस का कहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
14 दिनों तक जल सत्याग्रह, और 15वें दिन पुलिस का कहर
भोपाल। हरदा के खरदना गांव में इंदिरा सागर परियोजना के पीडितों द्वारा जारी जल सत्याग्रह में मंगलवार को एकाएक माहौल गरमा गया।


15 दिनों से पानी में खडे जल सत्याग्रहियों को प्रशासन ने जबरन पानी से हटा दिया है। सख्त रूख अख्तियार करते हुए प्रशासन ने देर शाम गांव में धारा 144 लागू कर दी और सत्याग्रहियों को पानी से निकलने का अल्टीमेटम दे दिया।


चेतावनी के बाद से ही मौके पर करीब 200 पुलिसवाले मौजूद हैं, जो किसी को भी पानी में घुसने नहीं दे रहे।


मंगलवार को हरदा के एसडीएम ने चेतावनी दी थी कि जल सत्याग्रह करने वाले फौरन पानी से बाहर आ जाएं वरना उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




टैग्स : जल सत्याग्रह, पुलिस, पीडित, हरदा
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer