गुलफाम खान बनना चाहती थीं पेंटर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 July, 2017

गुलफाम खान बनना चाहती थीं पेंटर
मुंबई। ‘नामकरण’ और ‘ख्वाबों की जमीन पर’ जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली गुलफाम खान का कहना है कि अगर वह अभिनेत्री नहीं होतीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं।

गुलफाम ने कहा, ‘‘पढऩा और चित्रकारी में हमेशा से मेरी दिलचस्पी रही है... चाहे पेंटिंग हो, रीसाइकिलिंग या आर्टवर्क। अगर में अभिनेत्री या लेखक नहीं होती तो मैं निश्चित रूप से पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होती।’’

अभिनेत्री किताबें पढऩे की बहुत शौकीन हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली किताब पढऩे में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पांचवीं कक्षा में थी तो मेरी पहली किताब ‘रम्पल्स्टील्टस्किन’ थी। मेरी टीचर जबरदस्ती इसे पढऩे के लिए कहती थीं, क्योंकि मैं इसे पढऩा नहीं चाहती थी। इसके बाद से मुझे किताबों की लत लग गई। मैं सेट पर भी कोई न कोई किताब लाती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एकमात्र ऐसी चीज है, जिसके कारण रीमाजी (दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू) से मुझे संबंध बनाने में मदद मिली।’’

(आईएएनएस)

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer