पितृत्व विवाद : एन.डी तिवारी को कराना ही होगा डीएनए टेस्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पितृत्व विवाद : एन.डी तिवारी को कराना ही होगा डीएनए टेस्ट
जैविक संतान होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के पितृत्व मामले में फंसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी गौरतलब है कि तिवारी को अपने जैविक पिता बताने वाले राहित ने याचिका में दावा किया था नारायण दत्त तिवारी के उनकी मां उज्ज्वला से संबंध थे। मगर तिवारी ने शादी का वादा करने के बावजूद इनकर कर दिया। उज्ज्वला का भी यही कहना है।
दूसरी ओर तिवारी हमेशा कहते रहे कि रोहित उनकी संतान नहीं है और उन्होंने डीएनए जांच के लिए खून के नमूने देने से भी इनकार कर दिया था.
अब तिवारी को डीएनए टेस्ट देना ही होगा राजी से या गैरराजी से दिल्ली हाइकोर्ट ने इस मामले पर कडा रूख अपनाते हुए कहा है कि यदि तिवारी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सेंपल देने से मना करें तो पुलिस की मदद ली जा सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले हाईकोर्ट के ही सिंगल बेंच ने आदेश सुनाया था कि तिवारी को ब्लड सैंपल देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। अब हाइकोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले को नकारते हुए तिवारी को ब्लड सैंपल देने के लिए कहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer