सुनील भाई और मैं एक-दूसरे के पूरक : जेजे लालपेख्लुआ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2018

सुनील भाई और मैं एक-दूसरे के पूरक : जेजे लालपेख्लुआ
मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम के फारवर्ड जेजे लालपेख्लुआ ने टीम साथी और सबसे अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को भाई बताते हुए कहा है कि वे दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।   

लालपेख्लुआ ने एक जून से यहां शुरू होने जा रहे हीरो इंटरकोन्टिनेंटल कप से पहले टीम के अभ्यास सत्र से इतर कहा, ‘‘हमारे बीच सुनील भाई सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वह एक उदाहरण के रूप में हमारा नेतृत्व करते हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम पूरी तरह एक इकाई के रूप में टीम के लिए खेलते हैं। मैदान पर हम दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।’’

27 साल के लालपेख्लुआ भारत के लिए अपने 50 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे करने से सिर्फ तीन मैच दूर हैं। उनका मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को समझें।

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल मेरे और सुनील भाई के लिए नहीं है। मानवीर सिंह और एलन देओरी, सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं। हम सभी इसे लेकर आश्वस्त हैं और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए तैयार हैं।’’

टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मुकाबला एक जून को चीनी ताइपे के खिलाफ खेलना है। वर्ष 2016 में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए लालपेख्लुआ का मानना है कि 2011 में चीनी ताइपे के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के बाद से अब तक उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।

भारतीय स्ट्राइकर ने कहा, ‘‘2011 के बाद से मेरे लिए यह काफी लंबा सफर रहा है। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है। घुटने की चोट के बाद मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा। इसके बाद मैंने बहुत संघर्ष किया और खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की।’’
(आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer