माई नेम इज खान के लिए शाहरुख को मिलना चाहिए था ऑस्कर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Feb, 2017

माई नेम इज खान के लिए शाहरुख को मिलना चाहिए था ऑस्कर
किंग खान के फैन्स में आम लोगों के साथ ही बड़े बड़े लेखक और सेलिब्रिटी भी शामिलहैं।  कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। शहूर लेखक पाउलो कोल्हो ने कहा कि यदि हॉलीवुड भेदभावकारी नहीं हो तो सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म माई नेम इज खान में अभिनय के लिए एकेडमी पुरस्कार के लिए पात्र थे। 69 साल के उपन्यासकार ने करण जौहर निर्देशित इस फिल्म की 7वीं वषर्गांठ पर शाहरुख की प्रशंसा की।

पाउलो ने लिखा कि माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट। इस शानदार फिल्म की सातवीं वषर्गांठ पर बधाई हो। द एलेकेमिस्ट के लेखक ने अपने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। उसमें लिखा है कि उनकी पहली (और एकमात्र) फिल्म जिसे मैंने देखी, वह माई नेम इज खान है।यह फिल्म न केवल शानदार थी बल्कि शाहरुख ऑस्कर के हकदार थे बशर्ते हॉलीवुड में जोड़तोड नहीं हो।

शाहरुख ने ट्वीट कर के पाउलो कोल्हो को शुक्रिया कहा है। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा कि यह दुखद है कि माई नेम इज खान अब भी प्रासंगिक है। लेकिन करण, रवि, काजोल, एसईएल शिबानी निरंजन दीपा जिमी और सभी कलाकारों को इस विशेष फिल्म के लिए धन्यवाद।

# अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer