अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Dec, 2018

अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियां
वाशिंगटन। अमेरिका में कई स्थानों पर गुरुवार को ईमेल और फोन कॉल से बम हमले की धमकियां दी गईं, जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी मुस्तैद हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफबीआई ने जारी बयान में कहा कि उनका स्टाफ हाल ही में देश के कई शहरों में मिली बम धमकियों से वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जरूरी सहायता के लिए हमारे कानून प्रवर्तन साझेदारों के संपर्क में रहेंगे।’’

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। यह धमकियां कई और स्थानों से भी मिल रही हैं और फिलहाल इन पर विश्वास करना सही नहीं है।

सीएनएन के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये सभी धमकियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

(आईएएनएस)

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer