मुबारक जेल में, दवा-भोजन लेने से इनकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मुबारक जेल में, दवा-भोजन लेने से इनकार
काहिरा। मिस्त्र के अपदस्थ राष्ट्रपति होस्त्री मुबारक ने अदालत से सजा मिलने के बाद जेल में पहुंचने पर भोजन एवं दवाएं लेने से इनकार कर दिया है। मुबारक को प्रदर्शनकारियों की हत्या में उनकी भूमिका को लेकर उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

मीडिया रिपोटोंü के अनुसार काहिरा के तोरा जेल में मुबारक का मिजाज इस कदर खराब हो गया है कि वह अभिवादन का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। पिछले वर्ष अगस्त में मुकदमे की सुनवाई शुरू होने के बाद से मुबारक काहिरा के निकट सेना द्वारा संचालित इंटरनेशनल मेडिकल सेंटर में रखे गए थे। मुबारक एवं उनके पूर्व सुरक्षा प्रमुख हबीब अल अदली को लगभग 900 प्रदर्शनकारियों की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मुबारक को जेल में जाने के लिए समझाने से पहले पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में आpर्यजनक गिरावट आई थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer