कुछ फिल्मकार महिला पात्रों को समान रूप से दिखाते हैं : मृणाल ठाकुर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Nov, 2020

कुछ फिल्मकार महिला पात्रों को समान रूप से दिखाते हैं : मृणाल ठाकुर
मुंबई। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का मानना है कि कुछ ही फिल्मकार ऐसे हैं, जो अपनी फिल्मों में महिला किरदारों को समान रूप में दिखाते हैं। म्रुनल के मुताबिक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा उन फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों में महिला पात्रों की रचना बखूबी करते हैं।

वह कहती हैं, बेहद कम फिल्मकार ऐसे होते हैं, जो अपनी कहानी की कल्पना कुछ इस ढंग से करते हैं, जिसमें महिला पात्रों को भी बराबरी का फुटेज मिले। राकेश के काम की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इनमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी फिल्म के महिला किरदारों को किस खूबसूरती के साथ रचा है। चाहे वह रंग दे बसंती में सोहा अली खान द्वारा निभाया गया सोनिया का किरदार हो या दिल्ली 6 और भाग मिल्खा भाग में शामिल अन्य महिला चरित्रों की बात हो, उनकी फिल्मों में महिलाओं के ये किरदार यादगार रहे हैं।
मृणाल ठाकुर आने वाले समय में मेहरा की अगली फिल्म तूफान में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाली हैं। (आईएएनएस)


गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

Ifairer