देश में 34 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना रोगी, 24 घंटे में 3.68 लाख को हुआ कोरोना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2021

देश में 34 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना रोगी, 24 घंटे में 3.68 लाख को हुआ कोरोना
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 34 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.68 लाख से ज्यादा लोगों को देशभर में कोरोना संक्रमण हुआ है। इन्ही 24 घंटे में देशभर में 3417 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,68,147 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में 3417 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान दोनों 3,00,732 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक 1,99,25,604 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 1,62,93,003 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं।

नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 34 लाख 13 हजार 642 हो चुकी है। यानी देशभर में 34 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं। कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,18,959 लोगों ने अपनी जान गवांई हैं।

शनिवार को पहली बार प्रतिदिन होने वाले कोरोना संक्रमण आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था। रविवार को 3.92 लाख मामले सामने आए थे। जो कि 4 लाख से कुछ कम थे। सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 68 हजार से कुछ अधिक रही है।

उधर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 407 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई। इससे पहले शनिवार को आई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 412 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

रविवार को 407 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई, तो वहीं 20,394 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 71,997 कोरोना टेस्ट किए गए। राहत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट में 28.33 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए, जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी दर 31.60 फीसदी थी। (आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer