इतिहास की महंगी फिल्म! 700 करोड की महाभारत में भीष्म बनेंगे अमिताभ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2017

इतिहास की महंगी फिल्म! 700 करोड की महाभारत में भीष्म बनेंगे अमिताभ
साल 2017 साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है क्योंकि उनको अब अपने इस हीरो की तरफ से वो फिल्म मिलने जा रही है जिसका इंतजार साल 2014 से हो रहा था। खबर आ रही है कि मोहनलाल अब फाइनली अपने साल 2014 के प्रोजेक्ट रंदमूझम पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो बात मीडिया में आयी हैं उनके अनुसार यह फिल्म लगभग 700 करोड के बजट में बनकर तैयार होगी। अब हम कह सकते है कि भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म मोहनलाल की यह बिग बजट फिल्म होगी क्योंकि इसके बजट के सामने बाहुबली और 2.0 भी बौनी हो जायेंगी। मोहनलाल ने इस खबर को एक टीवी शो के दौरान कन्फर्म किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एम.टी. वासुदेवन के उपन्यास रंदमूझम के ऊपर बेस्ड होगी, जो कि भीम के पर्सपेक्टिव से महाभारत को नरेट करेगी।

मोहनलाल इस फिल्म में लीड रोल निभायेंगे। इस फिल्म का निर्देशन श्रीकुमार करेंगे। श्रीकुमार की यह पहली फीचर फिल्म होगी इससे पहले वह एड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार जब साल 2014 में इस प्रोजेक्ट को अनाउंस किया गया था तब जो कास्ट फाइनल हुई थी वो कुछ इस प्रकार थी, ऐश्वर्या राय बच्चन (द्रौपदी), अमिताभ बच्चन (भीष्म), विक्रम (अर्जुन) और इनके साथ नागार्जुन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा नहीं होगी सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इस फिल्म में होंगे। अमिताभ बच्चन भीष्म पितामह का किरदार निभाएंगे। संगीत ए.आर. रहमान का होगा और बाहुबली के आर्ट डायरेक्टर साबु साइरिल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।

तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer