भागवत के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भागवत के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया
नई दिल्ली। संघ के प्रवक्ता राम माधव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह नहीं कहा कि बिहार, गुजरात से बेहतर है, बल्कि उन्होंने यह कहा कि बिहार में भी सुशासन की स्थिति है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह कहकर एक नया विवाद खडा कर दिया है कि सुशासन में गुजरात से बेहतर है बिहार। उनका यह बयान मोदी बनाम नीतीश की लडाई को और तूल देगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से काफी खफा हैं।

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भागवत ने कामकाज के मामले में बिहार के प्रदर्शन को गुजरात से बेहतर बताया है। गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार को गुजरात पर प्रमुखता देते हुए भागवत ने कहा कि बिहार, गुजरात और छत्तीसगढ़ कुछ हद तक ठीक हैं। अलबत्ता मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी शासन प्रणाली अच्छी है।

टैग्स : संघ, मोहन भागवत, गुजरात, नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी, बिहार
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer