मोदी 11 मई से नेपाल दौरे पर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Apr, 2018

मोदी 11 मई से नेपाल दौरे पर
काठमांडू। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय नेपाल दौरे पर यहां पहुंचेंगे। मोदी की यह यात्रा 2015-16 में भारत-नेपाल सीमा पर आर्थिक नाकेबंदी के बाद दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों में गर्मजोशी लाने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भारत दौरे के अगले महीने ही हो रही है।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है।

ओली ने सोमवार को कहा कि मोदी का दौरा 11 मई से शुरू होगा। मोदी के दौरे का कार्यक्रम ओली के भारत दौरे के दौरान ही बन गया था।

मोदी इस दौरान जनकपुर जाएंगे। 2014 में नेपाल दौरे के दौरान भी उन्होंने जनकपुर जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन तब नहीं जा सके थे। इस दौरान वह हिंदू तीर्थस्थल मुक्तिनाथ भी जा सकते हैं।

नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने रविवार को जनकपुर में प्रांत संख्या 2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत से मुलाकात की और मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों पर चर्चा की।
(आईएएनएस)

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer