मोदी ने दिखाई कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jun, 2017

मोदी ने दिखाई कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी 
कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में कोच्चि मेट्रो रेल का उद्धाटन किया। मोदी ने उद्घाटन करने के बाद मेट्रोमैन ई.श्रीधरन के साथ मेट्रो की सवारी भी की। इस मेट्रो में आधुनिक संचार आधारित रेल नियंत्रण सांकेतिक प्रणाली लगी हुई है। यह देश की पहली परिवहन प्रणाली है, जिसमें समलैंगिकों के लिए रोजगार आरक्षित है और मेट्रो को ज्यादा महिलाएं ही चलाएंगी। मोदी ने हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित किया। उन्हें मलयालम में बधाई दी और कोच्चि को अरब सागर की रानी कहा। कोच्चि मेट्रो रेल प्रणाली में लगभग 1,000 महिलाओं और 23 समलैंगिकों को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि कोच्चि मेट्रो का निर्माण 45 महीनों के भीतर पूरा किया गया है, जो सबसे तीव्र गति से पूरी हुई मेट्रो परियोजना है। इस 13 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन में पलारीवत्तोम से अलुवा तक 22 स्टेशन हैं। आम जनता के लिए मेट्रो सोमवार से सुबह छह बजे से खुल जाएगी। कोच्चि मेट्रो का काम साल 2012 में शुरू हुआ था।

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

Ifairer