आकाश विजयवर्गीय पर बोले मोदी, ‘ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए’

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2019

आकाश विजयवर्गीय पर बोले मोदी, ‘ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सरकारी कर्मचारी पर बल्ले से हमला करने को लेकर पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘बेटा किसी का भी हो, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

मोदी ने यह टिप्पणी संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान की।

मोदी ने कहा, ‘‘हम ऐसा कोई नेता नहीं चाहते जो पार्टी की छवि को खराब करे। बेटा किसी का भी हो, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए।’’

मोदी इंदौर के एक भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने 26 जून को नगर निगम के एक अधिकारी पर मकान गिराने के मामले में हमला किया था।

मोदी ने जेल से छूटने के बाद आकाश विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत करने को लेकर भी पार्टी नेताओं की आलोचना की और कहा, ‘‘जिन्होंने उनका स्वागत किया, ऐसे नेताओं को भी पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’

बल्ले से पीटने के मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer