मुस्लिमों की समस्याएं, समाधान होगा प्रगतिशील पंचायत से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 , 2016

मुस्लिमों की समस्याएं, समाधान होगा प्रगतिशील पंचायत से
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब मुस्लिम समुदाय से जुडऩे के लिए मुस्लिम पंचायत करने का फैसला किया है। मुस्लिम समुदाय को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की ओर से यह पहल की गई है। सरकार ने प्रगतिशील पंचायत के नाम से देशभर में पंचायत करने का फैसला किया है। इसके तहत सरकार मुस्लिमों की परेशानियों को जानेंगी व समाधान के प्रयास होंगे।प्रगतिशील पंचायत की शुरुआत गुरुवार से ही की जाएगी, पहली प्रगतिशील पंचायत हरियाणा के मेवात जिले में होगी। इस दौरान केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और अन्य मंत्री शामिल होंगे। जिसके बाद पंचायत के रूप में इस कार्यक्रम के जरिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिलने-जुलने का काम पूरे देश में किया जाएगा।इस कदम के पीछे पिछली सरकार की नाकामी को कारण माना जा रहा है। इसके तहत माने तो पिछली सरकार ने मुस्लिमों के उत्थान और उनकी समस्याओं को खत्म करने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया। जिसके चलते वे अब तक विकास नहीं कर पाए। मोदी सरकार का कहना है कि वो मुस्लिम समुदाय की तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार है। ऐसे में प्रगतिशील पंचायत के जरिये देशभर में मुस्लिमों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उसका हल किया जाएगा।

Mixed Bag

Ifairer