स्टार्क, मार्श, स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे पर नहीं जाएंगे: रिपोर्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 , 2022

स्टार्क, मार्श, स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे पर नहीं जाएंगे: रिपोर्ट
मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे में टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ओपनर डेविड वार्नर को इस दौरे से पहले ही विश्राम दिया गया है और अब स्टार्क (घुटने), मार्श (टखने) और स्टॉयनिस(बगल में खिंचाव) भारत के इस छोटे दौरे से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की एक रिपोर्ट के अनुसार नाथन एलिस, आलराउंडर डेनियल सैम्स और शान एबोट को इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे में तीन मैच 20, 23 और 25 सितम्बर को क्रमश: मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों खिलाड़ियों की चोटें हल्की हैं लेकिन इस दौरे में भारत में छह दिनों में तीन शहरों की यात्रा करनी है इसलिए ऑस्ट्रेलिया 22 अक्टूबर से अपनी जमीन पर होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर सावधानी बरत रहा है।

भारत के खिलाफ तीन टी20 खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करने से पहले वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड से घर में टी20 सीरीज खेलेगा।

आरोन फिंच की टीम गुरूवार तड़के भारत के लिए उड़ान भरेगी और पहला मैच मोहाली में 20 सितम्बर को खेलेगी।

-आईएएनएस


वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer