लापता रूसी विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं, तलाशी व बचाव दल रवाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
लापता रूसी विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं, तलाशी व बचाव दल रवाना
जकार्ता। संभावित खरीददारों और पत्रकारों के लिए प्रदर्शन उडान पर गया एक रूसी असैनिक विमान इंडोनेशिया के पहाडी इलाके में लापता हो गया। लापता विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 50 लोग सवार थे।

 विमान को ढूंढने के लिए पश्चिमी इंडोनेशिया स्थित इस इलाके में तलाशी व बचाव दल रवाना हो रहा है। इससे पहले दो हेलीकॉप्टर विमान का पता लगाने के लिए भेजे गए थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनको वापस लौटना पडा।

गौरतलब है कि रूस के सुखोई सुपरजेट-100 ने कल दोपहर हालिम पेरदानाकुसुमा एयरपोर्ट से उडान भरी थी। उडान भरने के 12 मिनट बाद ही विमान रेडार से ओझल हो गया। आखिरी बार हुए संपर्क में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से 3000 मीटर से 1,800 मीटर पर उतरने की इजाजत मांगी थी।

उस समय वह सालक पहाडों के पास था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होनें विमान को जाते हुए तो देखा था लेकिन किसी विस्फोट की कोई आवाज नहीं सुनी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer