"Miss World" में अब नहीं दिखेगी बिकिनी व स्विमसूट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2014


लंदन। अगले साल से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बिकिनी या स्विमसूट राउंड नहीं दिखाई देगा। यह घोषणा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजक संगठन की अध्यक्ष जूली मोर्ले ने की है। 63 वषों№ में पहली बार आयोजकों ने स्विमसूट राउंड को प्रतियोगिता से हटाने का फैसला किया है। मोर्ले ने कहा कि 2015 से इस सौंदर्य प्रतियोगिता में स्विमसूट राउंड को शामिल नहीं किया जाएगा। हम लगातार इस प्रतियोगिता के मूल उद्देश्य को बरकरार रखने का प्रयास कर रहे हैं। स्मिवसूट राउंड उद्देश्य को कहीं से भी पूरा नहीं करता। 74 वर्षीय मोर्ले ने कहा, मैं यह राउंड नहीं चाहती। मुझे नहीं लगता कि महिलाओं को बिकनी पहन कर आगे पीछे घूमने की जरूरत है। इससे न ही महिलाओं का और न ही हमारा कोई हित जुडा है। मोर्ले ने वर्ष 1951 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरूआत की थी।

Mixed Bag

Ifairer