"राष्ट्रपिता" नहीं है "महात्मा गांधी"!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!

नई दिल्ली। गृहमंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक साल के जवाब में कहा कि महात्मा गांधी को सरकार की तरफ से राष्ट्रपतिा की उपाधि नहीं दी जा सकती क्योंकि संविधान सेना व शिक्षा से जुडी उपाधि के अलावा कोई भी खिताब देने की इजाजत नहीं देता।

लखनऊ की सातवीं कक्षा की छात्रा ऎश्वर्या पराशर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय ने बताया कि गांधी को राष्ट्रपिता घोषित करने के बारे में उनकी अपील पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 18 (1) इसकी इजाजत नहीं देता।

ऎश्वर्या ने महात्मा गांधी के संबंध में जानकारी के लिए कई आरटीआइ दाखिल की है। उन्होंने गांधी को राष्ट्रपिता कहे जाने की वजह भी जाननी चाही थी।

इसके जवाब में उन्हें बताया गया था कि गांधी को ऎसी कोई उपाधि नहीं दी गई है।

टैग्स : महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता, उपाधि, गृहमंत्रालय
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer