मेक्सिको में सुरक्षा कारणों से 32 कोयला खदाने बंद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मेक्सिको में सुरक्षा कारणों से 32 कोयला खदाने बंद
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते देश के उत्तरी राज्य कोआहूलिया में 32 छोटी कोयला खदानों को बंद कर दिया है।

यह कदम क्षेत्र में एक महीने से भी कम समय में 13 खनिकों की मौत के बाद उठाया गया है। श्रम और सामाजिक कल्याण सचिव रोसालिंडा वेलेज ने गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कोआहूलिया की 32 खदानों में काम रोकने की घोषणा कर दी थी। यह सुरक्षा उपाय कोहूआलिया में हालही में हुई दो दुर्घटनाओं में 13 खनिकों की मौत के बाद उठाए गए हैं।

14 खदानों को स्थायी और 18 खदानों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। वेलेज ने कहा कि उनका सचिवालय और अर्थव्यवस्था सम्बंधी विभाग खदानों के लाइसेंस रद्द करने का काम संयुक्त रूप से करेंगे। इनमें वे सभी खदानें शामिल होगी जहां गम्भीर रूप से नियमों का उल्लखन किया जा रहा था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer