एंजेला मार्केल चौथी बार जर्मन चांसलर चुनी गईं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2018

एंजेला मार्केल चौथी बार जर्मन चांसलर चुनी गईं
बर्लिन। एंजेला मार्केल बुधवार को औपचारिक रूप से एक बार फिर जर्मन चांसलर चुनी गईं। निचली संसद में हुए मतदान में उनकी उम्मीदवारी का अधिकतर सांसदों ने समर्थन किया।

बुंदेस्टैग में बहुमत का मतलब है कि क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन लीडर जर्मनी में सत्ता संभालने के लिए चौथी बार चुन ली गई हैं। मर्केेल का चुनाव सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के साथ कई महीनों तक चली बातचीत के बाद इस गठबंधन के सामने आने के बाद हुआ।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, गुप्त मतदान में बुंदेस्टैग के 709 सदस्यों में से 364 ने मर्केल के समर्थन में वोट किया। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 50 फीसदी मत चाहिए होते हैं जिसमें मर्केल को नौ मत ज्यादा मिले।

कई सप्ताहों तक चली बातचीत के बाद एसपीडी सदस्यों द्वारा गठबंधन समझौते को मंजूरी दी गई थी।
(आईएएनएस)

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer