एटीएम हैक के पीछे कहीं पाक का हाथ तो नहीं ?

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2016

एटीएम हैक के पीछे कहीं पाक का हाथ तो नहीं ?
नई दिल्ली। पिछले दिनों आपने एटीएम हैक की खबर तो सुनी होगी। माना जा रहा है सर्जिकल स्टाइ्रक का बदला पाक साइबर अटैक के जरिए यूं ले रहा है। हालांकि बार-बार अलर्ट किए जाने के बावजूद बैंकों ने इस खतरे को कोई खास तवज्जो नहीं दी। देश में साइबर हमलों पर नजर रखने वाली भारत सरकार की सर्वोच्च निगरानी एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी ऐसी कई चेतावनियां जारी की थीं। इसी क्रम में सबसे ताजा अलर्ट बीते 7 अक्टूबर को दी गई। चेतावनी दी गई कि पाकिस्तान की तरफ से बैंकों के नेटवर्क पर साइबर हमला हो सकता है। अडवाइजरी जारी होने के एक महीने पहले सितंबर क में ही बैकों को साइबर सुरक्षा में सेंध से जुड़ी शिकायतें लगातार मिलने लगी थीं। वहीं, सीमा पर भारत के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा कई भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया। एक रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे 7 हजार हमले पाकिस्तानी हैकर्स ने अंजाम दिए।आपको बता दें कि बैकों की साइबर सुरक्षा में लगी सेंध के कारण करीब 32 लाख डेबिट कार्ड की क्रिटिकल इन्फर्मेशन खतरे में पडऩे की बात सामने आई है। हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक,पूरी दुनिया में सिर्फ 1.3 करोड़ रुपए की अवैध धन निकासी हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि अगर जारी अलर्ट को लेकर त्वरित और ठोस कार्रवाई होती तो इस साइबर हमले को काफी हद तक बेअसर किया जा सकता था। वहीं अफसरों का ये भी कहना है कि बैंकों की ओर से  इस मामले को रिपोर्ट न करना भी नियमों का कड़ा उल्लंघन है।

Mixed Bag

Ifairer