मारूति की 800 सीसी की नई कार दिवाली तक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मारूति की 800 सीसी की नई कार दिवाली तक
नई दिल्ली। मारूति सुजुकी अपनी नई 800 सीसी की कार इस साल के अंत तक उतारने की तैयारी कर रही है। यह कार ईधन की कम खपत करेगी, पर इसके साथ ही कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले माडल आल्टो से महंगी होगी। मामले से जु़डे सूत्रों ने बताया कि कंपनी अपने गु़डगांव संयंत्र में इस कार का वाणिज्यिक उत्पादन जुलाई या अगस्त से शुरू करेगी। इसे दिवाली पर पेश किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि हालांकि, यह 800 सीसी की कार होगी, लेकिन प्रौद्योगिकी की दृष्टि से 800 सीसी के अन्य माडलों से बेहतर होगी। इसमें ईधन की कम खपत होगी। ऎसे में इसका दाम मारूति 800 और आल्टो से अधिक होगा। समझा जाता है कि मारूति ने विकास की लागत कम करने के लिए आल्टो के ही मौजूदा इंजन तथा प्लेटफार्म का इस माडल के लिए उन्नयन किया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एम800 माडल का दाम 2.05 लाख से 2.30 लाख रूपए के बीच है। वहीं आल्टो की कीमत 2.40 से 3.43 लाख रूपए है। आल्टो के 1,000 सीसी के संस्करण का दाम 3.14 से 3.31 लाख रूपए है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। ऎसे में मारूति के 800 सीसी के नए माडल की कीमत इससे ज्यादा यानी चार से पांच लाख रूपए के बीच होने की उम्मीद की जा रही है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने भविष्य में किसी माडल के विकास पर टिप्पणी से इनकार किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer