मार्क जुकरबर्ग देंगे 5000 करोड रू. का टैक्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मार्क जुकरबर्ग देंगे 5000 करोड रू. का टैक्स
न्यूयार्क। सोशल नेटवर्किग कंपनी फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग अमरीकी कर विभाग को काफी फायदा पहुंचाने जा रहे हैं। कंपनी अपने शेयर जारी करने जा रही है जिसके कारण उसे सरकार को करीब पांच हजार करोड रूपए अदा करने पड सकते हैं। फेसबुक में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से जुकरबर्ग को करीब 1.045 अरब डॉलर की कुल रकम मिलने की संभावना है और कुल प्राप्ति का 85 प्रतिशत से अधिक टैक्स भुगतान करने से उनके हाथ में महज 14.2 करोड डॉलर (करीब 700 करोड रूपए) बचेंगे। करीब 95-96 अरब डॉलर का फेसबुक का आईपीओ इस साल के अंत तक बाजार में आएगा। फेसबुक के शेयर की कीमत 28 से 35 डॉलर के बीच रखी गई है जिससे कंपनी की कीमत करीब 95 अरब डॉलर हो जाएगी। एक अमरीकी रिसर्च फर्म के अनुसार 27 साल के जुकरबर्ग अन्य कर के अलावा राष्ट्रीय कर के रूप में करीब 71.4 करोड डॉलर व करीब 18.9 करोड डॉलर स्टेट टैक्स के रूप में कैलिफोर्निया को अदा करेंगे। इसके बाद उनके पास 14.2 करोड डॉलर बचेंगे। फर्म के अनुसार जुकरबर्ग की कर राशि से कैलिफोर्निया को अपने बजट घाटे की पूर्ति में मदद मिलेगी। जुकरबर्ग करीब 3.3 करोड शेयर जारी करने वाले हैं। इस समय फेसबुक के करीब नौ अरब उपभोक्ता हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer