झारखंड : नक्सली हमले में 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2018

झारखंड : नक्सली हमले में 6 सुरक्षाकर्मी शहीद
रांची। झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे छह सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में यह हमला उस समय हुआ, जब मंगलवार रात इन सुरक्षार्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी।

खराब मौसम के चलते घायल सुरक्षाकर्मियों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

इसी इलाके में बुधवार को भी बारिश के बीच नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ हुई।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार को नक्सलियों ने पुलिस गतिविधियों का पता लगाकर हमले को अंजाम दे दिया।

बारूदी सुरंग में विस्फोट के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की।

झारखंड पुलिस महानिदेशक डी.के. पांडे ने कहा कि जब तक नक्सलियों को समाप्त नहीं किया जाता तब तक बूढ़ा पहाड़ में अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दोनों ने अपना अभियान तेज कर दिया है।

नक्सली गुरिल्ला राज्य के 24 जिलों में से 18 में सक्रिय हैं। नवंबर 2000 में राज्य के गठन के बाद से नक्सली हमलों में अब तक 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी जान गंवा चुके हैं।
(आईएएनएस)

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer