किसके पैसे से दिया गया शाहरूख को सोने का मैडल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
किसके पैसे से दिया गया शाहरूख को सोने का मैडल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल चैंपियन बनने पर खुशी के मारे फूले नहीं समा रही है। ममता ने केकेआर के राज्य की अधिकृत टीम न होते हुए टीम मालिकों पर जमकर सोना लुटाया। ममता ने ईडन गार्डन में हुए भव्य कार्यक्रम में सरकारी खजाने से टीम के मालिक शाहरूख खान, जूही चावला और उनके पति विजय मेहता को गोल्ड मैडल पहनाए। ममता के इस कदम से कई सवाल खडे होने लगे हैं। ममता ने पहले कहा था कि उनका राज्य गरीब है इसलिए यहां की सरकार और जनता प्यार के अलावा कुछ नहीं दे सकती। कार्यक्रम के दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिशन ने भी केकेआर के खिलाडियों समेत 14 लोगों को गोल्ड मैडल दिए। उल्लेखनीय है कि केकेआर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया। कार्यक्रम में शाहरूख खान और जूही चावला के साथ खिलाडियों ने जमकर ठुमके लगाए। ईडन गार्डन की क्षमता 60 हजार दर्शकों की है लेकिन स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। इससे पहले पूरी टीम को एक वाहन में बिठाकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजारा गया। इस दौरान क्रिकेट प्रशंसकों की भारी भीड उमड पडी। जन सैलाब को देखकर लग रहा था कि मानो पूरा कोलकाता उमड आया हो। टीम का हवाई अड्डे पर हजारों प्रशंसकों ने स्वागत किया। टीम का स्वागत करने के लिए हजारों प्रशंसक सुबह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर खडे होकर अपनी टीम का इंतजार कर रहे थे। विमान दो घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद प्रशंसकों ने किसी प्रकार की नाराजगी नहीं जताई। टीम जैसे ही 10 बजे यहां पहुंची, पूरा हवाई अड्डा ढोल नगाडे की आवाज से गूंज उठा। हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निकट वीआईपीए गेट नंबर पांच के पास एक मंच बनाया गया था जहां राज्य के मंत्रियों ने टीम सदस्यों का फूलों की मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। टीम के मालिक शाहरूख खान,जूही चावला और जय मेहता 11 बजकर 45 मिनट पर हवाईअड्डे पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही केकेआर की जर्सी पहने प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब हो गए। थ्री चीयर्स फॉर शाहरूख, हिप हिप हुर्रे, केकेआर केकेआर और शाहरूख-शाहरूख के नारों से हवाईअड्डा गूंज उठा। प्रशंसकों के हाथों में शाहरूख और टीम के कप्तान गौतम गंभीर के बडे बडे पोस्टर थे। टीम के भव्य स्वागत से खुश जूही चावला ने कहा कि यहां प्रशंसकों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। आपके समर्थन से ही हमें यह जीत मिली है1 इस भव्य स्वागत के लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद करती हूं। शाहरूख ने भी कहा कि केकेआर बंगाल की टीम है। आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमें आप सबको यहां देखकर बेहद खुशी हो रही है। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने गंभीर और क ोच ट्रेवर बेलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि गंभीर ने कप्तान के रूप में शानदार काम किया है। हमारे कोच का भी जीत में अहम योगदान है1 मुझे अपनी टीम पर गर्व है। कोलकाता के लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer