निर्देशन मेरा पसन्दीदा क्षेत्र : महेश मांजरेकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
निर्देशन मेरा पसन्दीदा क्षेत्र : महेश मांजरेकर
संजय दत्त के साथ "वास्तव" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक महेश मांजरेकर पिछले कुछ समय से फिल्मों में अभिनय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वे फिल्मों में लेखक निर्देशक के तौर पर आए थे लेकिन निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने दर्शकों के सामने उनका एक और पहलू रखा अभिनय का। "कांटे" फिल्म में उन्होंने महेश को अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, कुमार गौरव, लकी अली के साथ मुख्य भूमिका में पेश किया। इस फिल्म में महेश ने एक ऎसे अपराधी की भूमिका की थी जो हकलाते हुए बोलता है। फिल्म कामयाब हुई और बॉलीवुड में महेश की मांग बतौर अभिनेता बढ गई। इन दिनों महेश संजय गुप्ता की ही फिल्म "शूट आउट एट वडाला" में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। महेश मांजरेकर का कहना है कि मैं गलती से अभिनेता बन गया हूं। यह सब संजय गुप्ता की वजह से ही हुआ है उन्होंने ही फिल्मी दुनिया से मेरा परिचय एक अभिनेता के रूप में करवाया। संजय गुप्ता की फिल्म कांटे (2003) से फिल्मी दुनिया में कदम रख, मैं अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुका हूं। इसके अलावा फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया और वास्तव (1999), अस्तित्व (2000) और विरूद्ध (2005) का निर्देशन भी किया। "शूट आउट एट वडाला" में मैं जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर और रॉनित राय के साथ काम कर रहा हूं। "शूट आउट एट वडाला" गैंग्स्टर मान्य सुर्वे पर आधारित कहानी हैं। दोबारा फिल्म निर्देशन के संबंध में पूछने पर महेश ने कहा कि वह फिलहाल मराठी फिल्म, थियेटर और पुरस्कार समारोह में व्यस्त हैं। ऎसा नहीं है कि मैं हिन्दी फिल्म का निर्देशन नहीं करूंगा अगर मेरे पास कोई ऎसी कहानी हुई जिसे पढकर मुझे लगा कि मुझे यह हिन्दी में बनानी है तो मैं जरूर बनाऊंगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer