सचिन ने एक और गांव की किस्मत बदलने का उठाया बीड़ा, लिया गोद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2017

सचिन ने एक और गांव की किस्मत बदलने का उठाया बीड़ा, लिया गोद
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक और गांव की किस्मत बदलने का बीड़ा उठाया है। सचिन ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है। इससे पहले सचिन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू कंद्रिगा गांव को गोद ले चुके हैं।  
सचिन ने दोंजा गांव के विकास के लिए सांसद कोष में से चार करोड़ रूपये मंजूर किए हैं। इस राशि से इस गांव में नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सडक़ और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगा। इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा कि  हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने यह गांव चुना। गौरतलब है कि तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे। उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं।

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer