शिरडी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 32 श्रद्धालु मरे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शिरडी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 32 श्रद्धालु मरे
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार त़डके हुई एक बस दुर्घटना में करीब 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर की हातल बहुत गंभीर बनी हुई है और मरने वालों की तादाद बढ सकती है।
 बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को शिरडी ले जा रही बस मुंबई से दूर उस्मानाबाद के बाहरी इलाके में एक नदी पर बने पुल से गिर गई। पुलिस के मुताबिक कावेश्वरी ट्रेवल्स की यह बस हैदराबाद से अहमदनगर जिला स्थित तीर्थस्थल शिरडी जा रही थी।
घायलों को उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर व अन्य नजदीकी शहरों के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer