सुआरेज की अनुपस्थिति से ब्राजील को होगा फायदा : कासेमीरो

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Mar, 2017

सुआरेज की अनुपस्थिति से ब्राजील को होगा फायदा : कासेमीरो
साओ पाउलो। ब्राजील के मिडफील्डर कासेमीरो का मानना है कि 2018 फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में उरुग्वे टीम में स्ट्राइकर लुइज सुआरेज की अनुपस्थिति से ब्राजील को फायदा होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील और उरुग्वे का मुकाबला मोंटेवीडियो के सेंटेनारियो स्टेडियम में होगा। ब्राजील की टीम अगर इस मुकाबले में ऑस्कर तबरेज की टीम को मात दे देती है, तो वह अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश कर जाएगी। प्रतिबंध के कारण सुआरेज इस मैच में उरुग्वे टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे और रियल मेड्रिड के खिलाड़ी कासेमीरो जानते हैं कि सुआरजे के न रहने से उनकी टीम को कितना फायदा मिल सकता है।

कासेमीरो ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि सुआरेज के बिना उरुग्वे से मुकाबला थोड़ा आसान होगा। हालांकि, हमें बाकी खिलाडिय़ों से भी सजग रहना होगा। उरुग्वे की टीम बेहद खतरनाक है और उससे जीतना आसान नहीं होगा। ब्राजील की टीम विश्व कप क्वालीफायर के दक्षिण अमेरिकी जोन की सूची में 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं उरुग्वे की टीम 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer