कुछ हटकर होगा "लुटेरा" का संगीत : अमित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 कुछ हटकर होगा
पिछले महीने प्रदर्शित हुई निर्माता करण जौहर की फिल्म "एक मैं और एक तू" ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की। इस फिल्म की सफलता में जहां इसकी बेमेल जोडी का हाथ रही वहीं इस फिल्म के संगीत ने भी दर्शकों और श्रोताओं को काफी प्रभावित किया। विशेष रूप से इमरान खान और करीना कपूर पर फिल्माए गए गीत "आंटी जी आंटी जी" ने। इस फिल्म का संगीत तैयार किया था नए संगीतकार अमित त्रिवेदी ने। ऎसा नहीं है कि अमित की यह कोई पहली फिल्म थी। अमित त्रिवेदी इससे पहले अनुराग कश्यप की "देव डी", राजकुमार गुप्ता की "नो वन किल्ड जेसिका" में संगीत दे चुके हैं और इन दिनों वे रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म "लुटेरा" का संगीत दे रहे हैं। यह एक ऎतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। इस पीरियड फिल्म के म्यूजिक कंपोजिशन के लिए अमित इन दिनों काफी रिसर्च भी कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में वे बताते हैं, "यह एक अलग तरह की फिल्म है, इसलिए इसका म्यूजिक भी बिलकुल डिफरेंट होना चाहिए। इस फिल्म के लिए इन दिनों मैं पीरियॉडिक जोनर पर रिसर्च कर रहा हूं। वैसे इसके संगीत के बारे में मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है, लेकिन कोशिश रहेगी कि यह जरा हट के हो।" अपने प्रोजेक्ट्स को अलग बनाने के लिए अमित किन खास बातों पर फोकस करते हैं यह पूछने पर वे बताते हैं, "हर किसी का काम करने का अलग तरीका होता है। म्यूजिक कंपोज करते वक्त किसी खास चीज पर फोकस किए बिना मैं सिर्फ अपने काम में जुट जाता हूं। मेरे सामने जो भी प्रोजेक्ट आता है, उस पर मैं स्वाभाविक तौर पर काम करता हूं और शायद वही उसे डिफरेंट बनाने में मदद करती है। हालांकि अहम यह है कि ऑडियंस उसे स्वीकार करते हैं या नहीं।"
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer