"ओलम्पिक में बॉक्सिंग में चल रही है धोखेबाजी"

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!

लंदन। लंदन ओलम्पिक में बिल्कुल साफ दिखने लगा है कि भारतीय बॉक्सरों के साथ धोखेबाजीयां चल रही है। धोखेबाजी का ताजा मामला बॉक्सर मनोज कुमार का देखने को है। शनिवार रात मनोज कुमार लाइट-वेल्टरवेट (64 किलोग्राम) में ब्रिटेन के जॉर्ज स्टॉकर के हाथों विवादित तरीके से हारकर ओलम्पिक खेल से बाहर हो गए।

26 साल के मनोज ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में शानदार चुनौती पेश की लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन के हिसाब से अंक नहीं मिले। ब्रिटिश बॉक्सर जॉर्ज स्टॉकर 20-16 से जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।

हार के बाद भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार ने ओलम्पिक बॉक्सिंग टूर्नामेंट की स्कोरिंग में धोखेबाजी का आरोप लगाया है। मनोज कुमार ने कहा कि यह ओलम्पिक खेलों के बजाय डिस्ट्रिक्ट कॉम्पिटिशन लग रहा था, जहां बहुत ज्यादा धोखेबाजी होती है। अगर रिंग में ब्रिटेन का खिलाडी है तो यह मायने नहीं रखता कि सामने कौन खेल रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer