लोक सभा ने पास किया चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल, आमिर खान हुए खुश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
लोक सभा ने पास किया चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल, आमिर खान हुए खुश
मुम्बई। लोक सभा ने चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल बुधवार को पास कर दिया है जो कि बहुत समय से पेंडिंग था। टीवी शो सत्यमेव जयते के दूसरे एपिसोड में चाइल्ड सेक्स एब्यूज के बारे में चर्चा की गई थी। आमिर खान का टीवी शो सत्यमेव जयते एक जादू की छडी की तरह काम कर रहा है। इस शो के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बात की गई थी।

आमिर ने भारतवासियों से कहा कि वे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को एक चिट्ठी लिखें ताकि वे एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करें जिसमें गैरकानूनी ढंग से किए जा रहे एबॉर्शन के केसेज का निपटारा किया जा सके। जिसके लिए वे जयपुर भी आए और सीएम गहलोत से भी मिले। गहलोत ने इस पर कार्यवाही भी की। आमिर खान ने अपने ब्लॉग में इस खबर को शेयर किया है।

उन्होंने लिखा कि लोकसभा ने बुधवार को प्रोटेकशन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंसेज बिल पास कर दिया है। इस काम के लिए आमिर और उनकी टीम को बहुत बधाई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer