लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक, मतगणना 23 मई को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2019

लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक, मतगणना 23 मई को
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को यहां कहा कि 91 सीटों के लिए (20 राज्यों में) मतदान 11 अप्रैल को, 97 सीटों के लिए (13 राज्य) मतदान 18 अप्रैल को, 115 (14) के लिए 23 अप्रैल को, 51 (सात) के लिए छह मई को, 59 (सात) के लिए मतदान 12 मई को और 59 सीटों (आठ राज्य) के लिए मतदान 19 मई को होगा।

इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से अधिक है।  

इसमें से कोई 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है।

अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के लिए लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 से एक लाख अधिक है। चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ कुल 17.4 लाख वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए व्यापक तैयारी की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग मानता है कि मतदाता सूची की शुद्धता निष्पक्ष चुनाव का आधार है।’’
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer