संसद में प्रभु ने पेश किया बजट, नहीं बढा किराया, ना ही मिली नई ट्रेन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2015

संसद में प्रभु ने पेश किया बजट, नहीं बढा किराया, ना ही मिली नई ट्रेन
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपना पहले रेल बजट पेश करते हुए यात्री किराये में किसी भी प्रकार की बढोतरी की घोषणा नहीं की। प्रभु ने अपने भाषण में कहा कि रेलवे में कुछ दशकों से ज्यादा सुधार नहीं हुए हैं और निवेश बढ़ाना अत्यंत जरूरी है।
सुरेश प्रभु के रेल बजट भाषण की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-
-रेलवे में सफाई के लिए नया विभाग बनेगा।
-24 घंटे शिकायत दर्ज करवा सकते है।
-अपर बर्थ पर चढने के लिए सीढि का इंतजाम।
-बुजुर्गो को लोअर सीट कोटा।
-बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर की सुविधा।
-चालू टिकट के लिए पांच मिनट तय करेंगे।
-सेना के जवानों को टिकट दिखाने के लिए वारंट दिखाने की जरूरत नहीं।
-व्हील चेयर की ऑन लाइन बुकिंग सुविधा।
-वैक्यूम टॉयलेट का प्रस्ताव।
-400 स्टेशनों पर मिलेगी वाई फाई की सुविधा।
-10 स्टेशनों पर सैटेलाइट रेलवे टर्मिनल।
-पूर्वोतर राज्यों में रेलवे का नेटवर्क बढेगा।
-दलालों को रोकने के लिए 4 महीने पर ले सकेंगे टिकट।
-9 रूट पर 200 किमी की स्पीड टे्रेन चलेगी।
-मुंबई में एसी लोकल चलाई जाएगी।
-वाटर वेडिंग मशीन लगेगी।
-सीनियर सीटिजन को मिलेगी लोअर बर्थ।
-कई ट्रेनों में 24 की जगह 26 डिब्बे लगेंगे।
-चार महिने पहले रेल का टिकट ले सकेंगे।
-138 हेल्पलाइन नंबर की सुविधा।
-स्मार्टफोन पर चालू टिकट मिलेगा।
-यात्री सुविधाओं के लिए सांसद भी योगदान करें।
-रेल यात्रा में हम कोई बढोत्तरी नहीं करेंगे।
-स्वच्छ रेल अभियान स्वच्छ भारत के साथ चलाया जाएगा, स्वच्छता पर हम खास जोर देंगे।
-रेलवे का जो निवेश है, उससे हम ऊर्जा तक पैदा कर सकते हैं।
-रेलवे स्टेशनों को सुधारने के लिए निजी साझेदारी करेंगे।
-महिला की सुरक्षा के लिए टे्रनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
-108 ट्रेनों में ई कैटरिंग की सुविधा।
-ट्रेन जानकारी के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा।
-जनरल बोगियों में भी मोबाइल चार्ज की सुविधा।
-200 नए आदर्श स्टेशन बनाए जाएंगे।
-स्टेशन पर वाई फाई की सुविधा बढाई जाएगी।
-रेल की दैनिक यात्रा परिवहन क्षमता को 2.1 करोड से बढकर 3 करोड करने की योजना है।
-प्रभु ने कहा कि उपभोक्ता की सुविधा, सेवा की गुणवत्ता, ट्रेनों की गति, क्षमता विस्तार और राजस्व रेलवे के प्रमुख लक्ष्य होंगे।
-यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ दशकों में रेलवे का वैसा अपेक्षित विकास नहीं हुआ, जैसा होना चाहिए था।
-रेल देश के विकास का इंजन होगा।
-निवेश में कमी की वजह से भारतीय रेल पीछे रह जाती है।
-अतुल्य भारत के लिए अतुल्य रेल की शुरूआत।

Mixed Bag

Ifairer