यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लता मंगेशकर को मिला लीजेंडरी अवॉर्ड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2017

यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लता मंगेशकर को मिला लीजेंडरी अवॉर्ड
मुंबई। स्वर कोकिला को हिंदी फिल्मों मेंं यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लीजेंडरी अवॉर्ड से नवाजा गया है। लता मंगेशकर को यह लीजेंडरी अवॉर्ड द ब्रांड लॉरेट की तरफ से दिया गया है। लता मंगेशकर ने इस पुरस्कार के लिए शुक्रिया कहा है। साथ ही अपने सुखद करियर के लिए भी लता मंगेशकर ने अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है। लता मंगेशकर ने लीजेंडरी अवॉर्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा कि ‘लीजेंडरी’ अवार्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए द ब्रांड लॉरेट को हार्दिक धन्यवाद। लता मंगेशकर ने अवॉर्ड की जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा है कि एशिया पैसिफिक ब्रांड्स फाउंडेशन लता मंगेशकर को उनके हिंदी फिल्मों में यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लीजेंडरी अवार्ड प्रदान करता है। ज्ञातव्य है कि लता मंगेशकर को लग जा गले, आएगा आनेवाला, ऐ मेरे वतन के लोगों, लुका छिपी और कई हिट गानों के लिए जाना जाता है। लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत में कई दशकों तक राज किया।

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

# 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer