लैम्बॉर्गिनी हुराकेन एवियो का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 , 2016

लैम्बॉर्गिनी हुराकेन एवियो का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च
लैम्बॉर्गिनी ने आज अपनी पाॅपुलर सुपरकार हुराकेन का लिमिटेड एडिशन एवियो लॉन्च कर दिया है। एवियो की दुनियाभर में सिर्फ 250 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। डिजायन के मामले में यह स्टैंडर्ड हुराकेन जैसी है। इसमें ग्रे कलर के तीन शेड, मैट ब्लू और मैट ग्रीन सहित पांच नए कलर के आॅप्शन मिलेंगे। इस कार को और स्पोर्टी लुक देने के लिए बोनट व साइड पार्ट में रेसिंग पट्टी दी गई है। दरवाजों पर L63 की बैजिंग दी गई है जो 1963 में लैम्बॉर्गिनी की स्थापना को दर्शाती है। एवियो के केबिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टैंडर्ड हुराकेन की तरह इसका केबिन भी फाइटर जेट जैसा अहसास देता है। एवियो में 5.2 लीटर का V10 इंजन दिया गया है। इसकी पावर 610PS और टॉर्क 540Nm है। माइलेज 8 किलोमीटर प्रति लीटर का है। लैम्बाॅर्गिनी हुराकेन एवियो की कीमत 3.71 लाख करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह दाम रेग्युलर हुराकेन से केवल 20 लाख रूपए ज्यादा है।

Mixed Bag

Ifairer