मीडिया से बातचीत पर रोक नहीं : नाइटराइडर्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मीडिया से बातचीत पर रोक नहीं : नाइटराइडर्स
मोहाली। कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंधन ने इन खबरों को बकवास करार दिया कि उन्होंने खिलाडियों के पूर्व निर्धारित प्रेस कांफ्रेंस के अलावा मीडिया से बात करने पर रोक लगा रखी है। केकेआर के टीम निदेशक जाय भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें कोलकाता की मीडिया से अभी इस बारे में पता चला। इस तरह की खबरें हैं कि आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस के अलावा हम खिलाडियों को मीडिया से बात करने की स्वीकृति नहीं दे रहे। मैं रिकार्ड के तौर पर यह कहना चाहूंगा कि यह सही नहीं है। मीडिया से बातचीत पर कोई रोक नहीं है। टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस समाप्त करने के बाद भट्टाचार्य ने कहा कि वह मीडिया की खबरों के संबंध में बयान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैच के दिन टीम प्रबंधन खिलाडियों से साक्षात्कार के मीडिया के आग्रह को स्वीकार नहीं करता जबकि यात्रा वाले दिन कई बार खिलाडी साक्षात्कार नहीं देना चाहते। भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा हमें [खिलाडी] साक्षात्कार देने में खुशी होगी, लेकिन कृपा करके समझिए, प्रेस कांफ्रेंस और प्रायोजकों के आग्रह के अलावा साक्षात्कार देना या नहीं देना खिलाडियों को विशेषाधिकार है। लेकिन उन तक आग्रह को पहुंचा सकते हैं और इसका इंतजाम करने में खुशी होगी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer