सीएसके के खिलाफ स्लो ओवर रेट पर कोहली पर 12 लाख का जुर्माना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2021

सीएसके के खिलाफ स्लो ओवर रेट पर कोहली पर 12 लाख का जुर्माना
मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम अपराध दर से संबंधित टीम की सीजन की पहली गलती थी, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आरसीबी का अजेय क्रम उस समय टूटगया जब सीएसके ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बूते उसे 69 रनों से हरा दिया।

जडेजा ने केवल 28 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने खतरनाक एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वाशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए 3/13 के आंकड़े दर्ज किए तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए।

इस जीत के साथ सीएसके पहली बार इस सीजन में टॉप पर पहुंचने में सफल रहा। (आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer